रविवार, 26 सितंबर 2021

अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा ने जबलपुर-संपर्क में अपने साथ साथ युवा महासभा अध्यक्ष पद प्रत्याशी शिवम पगारे, महिला महासभा की प्रत्याशी श्रीमति अनिता राजवैद्य के लिए समर्थन मांगा..!


*अनिल शर्मा प्रत्याशी महासभा अध्यक्ष पद का जबलपुर आगमन हुआ उनके साथ श्री महेंद्र शुक्ला श्री सुभाष कैशवरे, श्री योगेश कोटवाले, श्री लक्ष्मीकांत पारे श्री प्रफुल्ल शर्मा श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित हुए*

अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा ने जबलपुर-संपर्क में अपने साथ साथ युवा महासभा अध्यक्ष पद प्रत्याशी शिवम पगारे, महिला महासभा की प्रत्याशी श्रीमति अनिता राजवैद्य के लिए भी  समर्थन मांगा..!
एक बार पुनः जबलपुर इकाई ने एकात्मता एवं आपसी समन्वय की मिसाल देते हुए अतिथियों को सम्मान स्नेह और आशीर्वाद यथा योग्य प्रदान किया। सबसे पहले माननीय पूज्य प्रोफ़ेसर योगेश ऊपरीत जी अतिथियों ने सौजन्य मुलाकात की तदुपरांत संस्कार सिटी के निर्माणाधीन भवन का अवलोकन किया । समाज के निर्माणाधीन प्रकल्प में भविष्य में सामाजिक सहयोग के संबंध में आदरणीय श्री महेंद्र शुक्ला ने हम सबको आशान्वित किया है और यह भी कहा है कि जबलपुर में यह कार्य अन्य स्थानों के लिए इसलिए भी अनुकरणीय है क्योंकि महानगरों में भवन का निर्माण करना ही अपने आप में एक कठिन संकल्प होता है। प्रत्याशी महोदय के साथ समस्त अतिथि पूज्य बाबूजी नार्मदीय शिरोमणि श्रीयुत काशीनाथ जी बिल्लोरे जी से उनके निवास पर मिले । जहां से सतीश बिल्लोरे एवम पूज्य बाबूजी ने श्रीफल से प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा जी के साथ साथ सभी अतिथियों को सम्मानित किया। शाम 6:00 बजे होटल पंचवटी गौरव में आयोजित  बैठक में श्री योगेश उपरित, श्रीयुत चंद्रशेखर पारे श्री एम एल जोशी श्री आर एस पारे, श्रीमती चित्रा शर्मा श्री  नंदकिशोर जोशी श्रीमती शशिबाला पारे श्री संजय पारे, श्रीमती रेखा टेमले, श्रीमती ममता पगारे श्री सुरेश पाराशर जी श्री अशोक पारे श्री राजेश बिल्लोरे, श्री सौरभ पारे श्री यश पारे, श्री उमेश पगारे शिवम श्री काशिव जी की मौजूदगी में सौजन्य समागम का आयोजन किया गया। समाज की ओर से वरिष्ठ जनों ने शॉल श्रीफल देकर प्रत्याशी श्री अनिल शर्मा जी को सम्मानित किया जबकि श्री अनिल शर्मा जी ने समाज के प्रति उपस्थित वरिष्ठ जन के प्रति सम्मान प्रसून देखकर तथा तिलक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। जबलपुर इकाई की ओर से सभी वरिष्ठ जनों एवं उपस्थित जनों ने श्री अनिल शर्मा को आशीर्वचन भी दिए। इसके पूर्व अनिल शर्मा जी की उपलब्धियों एवं व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर  श्री महेंद्र शुक्ला जी एवं गिरीश बिल्लोरे द्वारा प्रकाश डाला गया। श्री महेंद्र शुक्ला जी बताया कि कम बोलने वाले किंतु कर्मठ एवं समाज के किसी भी हिस्से में जरूरत होने पर संवेदित होने वाले जल्द  पहुंचने वाले प्रत्याशी अनिल शर्मा जी की कार्य क्षमता को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
जबलपुर इकाई द्वारा नर्मदा दर्शन एवं श्री शर्मा की सफलता हेतु स्वस्तिवाचन पंडित शत्रुघ्न दुबे द्वारा ग्वारीघाट उमा घाट पर कराया गया।
समस्त कार्यक्रम परम पूज्य श्रीयुत योगेश उपरित जी एवम अध्यक्ष श्री अरविंद गीते जी के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से आयोजित किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Translate

ब्लॉग आर्काइव